MissMalini logo
Aly Goni and Jasmin Bhasin (Source: Instagram | @jasminbhasin2806)
Aly Goni and Jasmin Bhasin (Source: Instagram | @jasminbhasin2806)

अली गोनी और जैस्मिन भसीन बिगबॉस के बाद से ही सभी के फ़ेवरेट कपल बन चुके हैं। इन दोनों की तस्वीरें, साथ में पब्लिक अपीयरेंस और एक दूसरे के साथ खास दिन सेलिब्रेट करने हम सभी को मेजर कपल ग़ोल्स देते हैं। बिगबॉस के बाद से अली और जैस्मिन 2 म्यूज़िक वीडियो में नज़र आ चुके हैं और दोनों ही वीडियोज़ एक दूसरे से काफी अलग थे। इसलिए जब हाल ही में जैसली ने ये अनाउंसमेंट की, के उनका नया गाना आने वाला है तो हम सभी ये जानने के लिए एक्साइटेड थे के ये वीडियो पहले दोनों से कितना अलग होने वाला है।

हमारा इंतज़ार आज खत्म हो चुका है क्योंकि आज रिलीज़ हो चुका है जैस्मिन और अली का गाना, ‘2 फ़ोन’। आपको बता दूँ ये गाना नेहा कक्कड़ ने गाया है। बात करें वीडियो की, तो इस म्यूज़िक वीडियो में मोहल्ले का प्यार बताया गया है और अली और जैस्मिन के किरदारों के बीच प्यार भरी नोक झोंक बताई गई है।

वैसे एक बात मैंने नोटिस की है, नेहा कक्कड़ की आवाज़ में प्यार भरी नोकझोंक वाले गाने बहुत अच्छे लगते हैं, हैना?